Friday, 8 November 2024

हे राम तुम्हारा अभिनंदन

हे राम तुम्हारा अभिनंदन । भगवान तुम्हारा शत वंदन ।।

अवतार धरा पर लेते हो। खल- दुष्ट दमन कर देते हो। अन्याय नष्ट हो जाता है। पापी भी मुंह की खाता है। आनंदित होते मुनि गन, जन ।। हे राम तुम्हारा अभिनंदन ।।

संसार तुम्हारी लीला है। हर जीव जंतु धरती का है। सब जीव, जन्म ले मरता है। तू सब का पालन करता है। तू सब को पार कराता है। कोई भी भेद ना पाता है। करें भक्त, नित भाव - भजन। हे राम तुम्हारा अभिनंदन ।।

तुम शक्तिपुंज, तुम ज्योतिपुंज। तुम सकल अलौकिक पारगमन। तुम हो अनित्य, तुम हो अदृश्य। तुम सकल लोक अभिराम मगन। तुम सब में हो, बन प्राण-पुंज। तुम अविनाशी, तुम सार -भूत। तुम गुणातीत, तुम अखिलेश्वर। तुम रामचंद्र दशरथ नंदन। हे राम तुम्हारा अभिनंदन ।।

1 comment:

Odia ଓଡ଼ିଆ Love Comedy Shayari: ପଦ୍ମ ପୋଖରୀ

Odia ଓଡ଼ିଆ Love Comedy Shayari: ପଦ୍ମ ପୋଖରୀ :   ଶୁଭେନ୍ଦୁ ଆଶ୍ରମ ଭିତରେ ପ୍ରବେଶ କରିବା ସମୟକୁ ତା’ଠାରେ ମିଶ୍ର ପ୍ରତିକ୍ରିୟ ଥିଲା । ଛାତି ଭିତର ରୁନ୍ଧି ହୋ...